सर मुंडाते ही ओले पडना कहावत का अर्थ

सर मुंडाते ही ओले पडना का  यह अर्थ है कि एक कार्य करने पर एक नुकसान होने पर उससे भी बड़ा दूसरा नुकसान तुरंत हो जाना। वाक्य १ राजेश के नौकरी छोड़ते ही उसकी मां बीमार पड़ गई एक तो पहले ही नौकरी की आय जा चुकी थी, ऊपर से मां के बीमार होने पर खर्च बढ़ गया । इसी को कहते हैं सर मुंडाते ही ओले पडना। २ कमल ने शेयर मार्केट में सारे पैसे गॅवा दिए और ऊपर से उसकी नौकरी भी चली गई इसी को कहते हैं सर मुंडाते ही ओले पडना। पढ़ना जारी रखें सर मुंडाते ही ओले पडना कहावत का अर्थ