आंखों से ओझल होना  मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आंखों से ओझल होना। अर्थ- गायब होना आंखों से ओझल  होना का वाक्य में प्रयोग १ – महिला का बटुआ खींच कर बाइक सवार आंखों से ओझल हो गया। २- आसमान में उड़ते हुए सुंदर पक्षियों का झुंड आंखों से ओझल हो गया। ३ -स्टेशन से ट्रेन छुटते ही कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गई। पढ़ना जारी रखें आंखों से ओझल होना  मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

निछावर करना मुहावरे का अर्थ

त्याग देना , दे देना ,समर्पण कर देना। १ – अंग्रेजों से आजादी पाने के लिए भारत के वीरों ने अपना जीवन निछावर कर दिया। २- गरीब मां ने अपने बेटे को सफल इंसान बना ने के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया। पढ़ना जारी रखें निछावर करना मुहावरे का अर्थ

, सीना तान कर खड़े रहना मुहावरे का अर्थ

निर्भय होकर खड़े रहना, बिना डरे खड़े रहना। स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों के सामने सीना तानकर खड़े हो गए। – विद्यालयों में बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ताकि वे बदमाशों या गुंडो के सामने सीना तानकर खड़े हो, सकें। पढ़ना जारी रखें , सीना तान कर खड़े रहना मुहावरे का अर्थ

देखते रह जाना मुहावरे का अर्थ अर्थ -आश्चर्यचकित होना १-गीता अपनी बहू का रुखा व्यवहार देखती रह गई और कुछ नहीं बोली। २- भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी गोल पर गोल करते जा रहे थे और सामने वाली टीम देखती रह गई। पढ़ना जारी रखें

तॉता लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ- भीड़ लगना। १-मंदिर में दर्शनार्थियों का तॉता लग गया। २ –साड़ी की प्रदर्शनी में महिलाओं का तॉता लग गया। पढ़ना जारी रखें तॉता लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दाद देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ- बहुत प्रशंसा करना वाक्य में प्रयोग -१- प्रदर्शनी में खूबसूरत चित्रों को देखकर लोग चित्रकारों को दाद देने लगे २ -मंच पर कलाकारों का अच्छा अभिनय देखकर दर्शक दाद देने लगे। ३- प्रदर्शनी में रखी हुई सुंदर साड़ी को देखकर महिलाएं बुनकरों को दाद देने लगीं। पढ़ना जारी रखें दाद देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग।

अर्थ- बहुत अधिक प्रयत्न करना /बहुत ज्यादा प्रयास करना /पूरी तरह से कोशिश करना। स्पष्टीकरण कभी-कभी हम किसी चीज को करने में या किसी चीज को हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा प्रयत्न करते हैं अपना पूरा जोर लगा देते … पढ़ना जारी रखें एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग।

जी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

जी जान लगाकर काम करना मुहावरे का अर्थ,्पष्टीकरण वाक्य प्रयोग पढ़ना जारी रखें जी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आग में घी का काम करना- मुहावरे का अर्थ- बिगड़ी हुई परिस्थिति को और बिगाड़ ना।

स्पष्टीकरण इस मुहावरे का अर्थ है कि जब कहीं भी कोई भी परिस्थिति बिगड़ रही हो तो कुछ लोग आकर उस परिस्थिति को और बिगाड़ देते हैं । यदि कहीं पर दो लोग झगड़ रहे हैं तो तीसरा व्यक्ति आकर यदि झगड़े को बढ़ा देता है। तब कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने आग में घी का काम किया। खासकर नकारात्मक परिस्थितियों में इस मुहावरे का उपयोग होता है। १ -मीना की सास उससे हमेशा झगड़ा करती रहती है और ननद आग में घी का काम करती है। २ -विद्यार्थी आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने आग में घी … पढ़ना जारी रखें आग में घी का काम करना- मुहावरे का अर्थ- बिगड़ी हुई परिस्थिति को और बिगाड़ ना।

सर आंखों पर बिठाना

सिर आंखों पर बिठाना- अर्थ बहुत मान सम्मान देना|बहुत महत्व देना| स्पष्टीकरण किसी इंसान को बहुत मान सम्मान देना या किसी इंसान की बातों को बहुत अधिक महत्व देना| कभी-कभी हम जिस इंसान को पसंद करते हैं उसे और उसकी बातों को बहुत अधिक महत्व देते हैं| १ – ससुराल में शीला को सास ने सर आंखों पर बिठा कर रखा है | २भारत की प्राचीन परंपरा है कि पत्नियां पति को सर आंखों पर बिठा कर रखती हैं| ३-बिट्टू जब भी नानी के घर रहने जाती है; नानी उसे सर आंखों पर बिठा कर रखती हैं| पढ़ना जारी रखें सर आंखों पर बिठाना

भाग्य जागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

भाग्य    जागना -, अर्थ -तकदीर खुलना | । स्पष्टीकरण – कभी कभी इन्सान के जीवन मे अचानक ही खुशियाँ आ जाती हैं, तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है | 1-अमीर और योग्य वर पाकर पायल का भाग्य जाग गया| 2-नयॆबॉस के आते ही सुनील का भाग्य जाग गया| पढ़ना जारी रखें भाग्य जागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

सिर पर सवार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

सिर पर सवार होना – पीछे पडना| 1-शीला नौकरानी के सिर पर सवार होकर काम करवाती है | 2-गोपी को अपने बेटे बबलू का होमवर्क कराने के लिए उसके सिर पर सवार होना पड़ता है| 3 पप्पू ने मम्मी के सिर पर सवार होकर पिकनिक जाने के लिए पैसे लिए| पढ़ना जारी रखें सिर पर सवार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आंखें दिखाना

आंखें दिखाना- आंखों से डराना | स्पष्टीकरण– कई बार लोग शब्दों का प्रयोग ना करके दूसरों को आंखों से डराते हैं |उन्हें डांटने के बदले इशारे से समझाते हैं कि वे सामने वाले से नाराज हैं उसे सुधारने के लिए इशारा कर रहे हैं |अक्सर लोग अपने से छोटों को गलती करने पर मेहमानों के सामने आंखें दिखाते हैं| मुख्य रूप से इस मुहावरे का प्रयोग तभी किया जाता है जब हम सामने वाले की हरकत से अप्रसन्न होते हैं |अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करने के लिए लोग आंखें दिखाते हैं| वाक्य प्रयोग-१- मेहमानों के सामने बदमाशी करने पर जेठालाल टप्पू … पढ़ना जारी रखें आंखें दिखाना

पांचों उंगलियां घी में होना –

पांचों उंगलियां घी में होना – अर्थ-सब तरफ से लाभ ही लाभ होना| वाक्य प्रयोग-१-आजकल के क्रिकेटर क्रिकेट खेलने के साथ ही आईपीएल मैच भी खेलते हैं ;उन पर फिल्में और विज्ञापन भी बनती हैं उनकी तो पांचों उंगलियां घी में है । सुवर्णा और उसके बेटे बहू सरकारी नौकरी से खूब कमा रहे हैं उनकी तो पांचों उंगलियां घी में है। पढ़ना जारी रखें पांचों उंगलियां घी में होना –

दिल बाग बाग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ – बहुत खुश होना । स्पष्टीकरण – कई बार हम कई ऐसे व्यक्तियों से मिलते हैं जिन्हें देखकर हमें बहुत खुशी होती है । कई बार जीवन में ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिन्हें देखकर हम बहुत खुश हो जाते … पढ़ना जारी रखें दिल बाग बाग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग