बात को अनसुनी करना मुहावरे का अर्थ
अर्थ -सामने वाले की बात पर ध्यान ना देना| स्पष्टीकरण -जब हम किसी की बात को सुनकर भी उसकी बात पर ध्यान नहीं देते हैं और ना ही प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं तब कहा जाता है कि बात को अनसुनी कर दिया गया| वाक्य प्रयोग १-आजकल के बच्चे माता-पिता की बातों को अनसुनी कर देते हैं| २-किसी की महत्वपूर्ण बातों को अनसुनी करने पर बाद में पछताना पड़ता है| ३ – रवि अपने नौकरों की वेतन बढ़ाने की बातों को अनसुनी कर देता है| पढ़ना जारी रखें बात को अनसुनी करना मुहावरे का अर्थ
