फूला ना समाना( फूला न समाना)- मुहावरे का अर्थ- बहुत खुश होना । मुहावरे का वाक्य में प्रयोग।

स्पष्टीकरण -जब लोग बहुत खुश होते हैं तो अक्सर इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है इस मुहावरे का प्रयोग ज्यादातर लोगों की खुशी को दर्शाने के लिए किया जाता है। अर्थ का वाक्य में प्रयोग        १-बेटे को सरकारी नौकरी मिल जाने पर पिताजी फूले नहीं समा रहे थे। २-दिवाली पर विदेश से कमा कर आए हुए बेटे को देखकर माँ फूली नहीं समाई। ३ बहुत दिनों के बाद सहेलियों के साथ पार्टी मना कर मीना फूली नहीं समा रही थी। ४-मीना लोगो से अपने नृत्य की प्रशंसा सुनकर फूली नहीं समा रही थी।                    ५-ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का बहुत … पढ़ना जारी रखें फूला ना समाना( फूला न समाना)- मुहावरे का अर्थ- बहुत खुश होना । मुहावरे का वाक्य में प्रयोग।

दिल बाग बाग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ – बहुत खुश होना । स्पष्टीकरण – कई बार हम कई ऐसे व्यक्तियों से मिलते हैं जिन्हें देखकर हमें बहुत खुशी होती है । कई बार जीवन में ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिन्हें देखकर हम बहुत खुश हो जाते … पढ़ना जारी रखें दिल बाग बाग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग