दुम हिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग अर्थ- किसी की बात को तुरंत मानना, चापलूसी करना, तुरंत स्वीकृति भरना।
दुम हिलाना मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है, जब कोई व्यक्ति यदि किसी को कोई भी आदेश देता है तो , दूसरा व्यक्ति तुरंत उसकी बात मान लेता है। जब कोई व्यक्ति किसी को बुलाता है तो वह तुरंत उसके सामने बिना देर किए हाजिर हो जाता है। दुम हिलाना का वाक्य प्रयोग १_नौकरी की सलामती के लिए रवि बाबू को नेताओं के सामने दुम हिलाना पड़ता है। २-घर की शांति के लिए मनोज माता-पिता और पत्नी के सामने दुम हिलाता रहता है। पढ़ना जारी रखें दुम हिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग अर्थ- किसी की बात को तुरंत मानना, चापलूसी करना, तुरंत स्वीकृति भरना।
