एक और एक ग्यारह होना मुहावरा मुहावरे का अर्थ- बेहतर नतीजे के लिए कार्य को साथ में करना
स्पष्टीकरण– जब दो लोग किसी कार्य की सिद्धि के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं तो उसे कहा जाता है कि एक और एक ग्यारह हो जाएंगे अर्थात कार्य और भी ज्यादा बेहतर ढंग से होगा 2 लोगों के साथ में कार्य करने पर शक्ति और बुद्धि दोनों ही बढ़ जाते हैं ,, वाक्य प्रयोग –१-रवि और सुकन्या दोनों ने मिलकर अपने घर की आर्थिक परिस्थिति को संभाल लिया ,सचमुच एक और एक ग्यारह होते हैं। २ -अगर व्यापार करने के लिए एक अच्छा साझेदार मिल जाए तो एक और एक ग्यारह हो जाते हैं। एक और एक ग्यारह … पढ़ना जारी रखें एक और एक ग्यारह होना मुहावरा मुहावरे का अर्थ- बेहतर नतीजे के लिए कार्य को साथ में करना
