आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना।
, स्पष्टीकरण -आग बबूला होना मुहावरा तब उपयोग किया जाता है, जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा क्रोधित हो जाता है। १ -आजकल बच्चे मां-बाप के छोटे-छोटे सवालों पर आग बबूला हो जाते हैं । २- सोना मोना की बहुत अच्छी सहेली थी पर अब तो वह उसका नाम सुनते ही आग बबूला हो ज।ती है। ३ -नीरज ने अपने बॉस से तनख्वाह बढ़ाने के लिए कहा तो वे आगबबूला हो उठे। पढ़ना जारी रखें आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना।
