भगवान के घर देर है अंधेर नहीं कहावत का अर्थ है कि देर से ही सही परंतु न्याय जरूर होता है।
भगवान कई बार अच्छे कर्मों का फल देर से देते हैं परंतु देते अवश्य है । इसीलिए उसे इस तरह कहा जाता है कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सफलता की कहानी हमें इसी बात की याद दिलाती है कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं ।क्योंकि कई बार उनके हाथ से मौके निकल गए और उन्हें सही मौका नहीं मिला ।लेकिन अंत में उन्हें सही मौका मिला भारतीय टीम में आने का, प्रदर्शन करने का और उसके बाद उन्होंने कप्तान बनकर भी लोगों को दिखा दिया। … पढ़ना जारी रखें भगवान के घर देर है अंधेर नहीं कहावत का अर्थ है कि देर से ही सही परंतु न्याय जरूर होता है।
