हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
अर्थ – विषम परिस्थिति मे भी स्वयं को संभालना। वाक्य प्रयोग- १ -मीना के पति ने व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान होने पर हिम्मत नहीं हारी और नया व्यापार शुरू किया। २-जो इंसान असफलताओं के बावजूद हिम्मत नहीं हारता है वही जीवन में सफल होता है। पढ़ना जारी रखें हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
