हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ – विषम परिस्थिति मे भी स्वयं को संभालना। वाक्य प्रयोग- १ -मीना के पति ने व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान होने पर हिम्मत नहीं हारी और नया व्यापार शुरू किया। २-जो इंसान असफलताओं के बावजूद हिम्मत नहीं हारता है वही जीवन में सफल होता है। पढ़ना जारी रखें हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दाल ना गलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

अर्थ-योजना का असफल होना या बातें अस्वीकार किया जाना। वाक्य प्रयोग-/१ -राहुल ने गीता को शादी के लिए बहुत मनाने की कोशिश की परंतु उसकी दाल नहीं गली। २ – विक्रम ने बास की बहुत चापलूसी की परंतु उसकी दाल नहीं गली और उसका प्रमोशन नहीं हुआ। पढ़ना जारी रखें दाल ना गलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

मिट्टी में मिला देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग                                           अर्थ- अस्तित्व को पूरी तरह से नष्ट कर देना।

जब कोई चीज पूरी तरह से नष्ट हो जाती है तब उसे कहा जाता है कि वह चीज मिट्टी में मिल गई। जब कोई किसी को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है तब कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने पहले व्यक्ति को मिट्टी में मिला दिया। १-रमेश ने चोरी करके खानदान का नाम मिट्टी में मिला दिया २- मुख्यमंत्री ने राज्य के अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया। पढ़ना जारी रखें मिट्टी में मिला देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग                                           अर्थ- अस्तित्व को पूरी तरह से नष्ट कर देना।

पाै बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

पाै बारह का अर्थ- लाभ का अवसर प्राप्त होना। वाक्य में प्रयोग -१ श्रद्धा चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गई तो उसके पाै बारह हो जाएंगे। २- गरीब चांदनी का विवाह राजघराने में होते ही उसके तो पोै बारह हो गए। पढ़ना जारी रखें पाै बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

निजात पाना मुहावरे का अर्थ -छुटकारा पाना , वाक्य प्रयोग -१ मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करूंगी कि तुम बहुत जल्दी इस रोग से  निजात पाओ।

२–अनीता विवाह के पश्चात ही सौतेली मां के अत्याचारों से निजात पा सकी। पढ़ना जारी रखें निजात पाना मुहावरे का अर्थ -छुटकारा पाना , वाक्य प्रयोग -१ मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करूंगी कि तुम बहुत जल्दी इस रोग से  निजात पाओ।

दाद देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ- बहुत प्रशंसा करना वाक्य में प्रयोग -१- प्रदर्शनी में खूबसूरत चित्रों को देखकर लोग चित्रकारों को दाद देने लगे २ -मंच पर कलाकारों का अच्छा अभिनय देखकर दर्शक दाद देने लगे। ३- प्रदर्शनी में रखी हुई सुंदर साड़ी को देखकर महिलाएं बुनकरों को दाद देने लगीं। पढ़ना जारी रखें दाद देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग।

अर्थ- बहुत अधिक प्रयत्न करना /बहुत ज्यादा प्रयास करना /पूरी तरह से कोशिश करना। स्पष्टीकरण कभी-कभी हम किसी चीज को करने में या किसी चीज को हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा प्रयत्न करते हैं अपना पूरा जोर लगा देते … पढ़ना जारी रखें एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग।

जी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

जी जान लगाकर काम करना मुहावरे का अर्थ,्पष्टीकरण वाक्य प्रयोग पढ़ना जारी रखें जी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना।

, स्पष्टीकरण -आग बबूला होना मुहावरा तब उपयोग किया जाता है, जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा क्रोधित हो जाता है। १ -आजकल बच्चे मां-बाप के छोटे-छोटे सवालों पर आग बबूला हो जाते हैं । २- सोना मोना की बहुत अच्छी सहेली थी पर अब तो वह उसका नाम सुनते ही आग बबूला हो ज।ती है। ३ -नीरज ने अपने बॉस से तनख्वाह बढ़ाने के लिए कहा तो वे आगबबूला हो उठे। पढ़ना जारी रखें आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना।

आग में घी का काम करना- मुहावरे का अर्थ- बिगड़ी हुई परिस्थिति को और बिगाड़ ना।

स्पष्टीकरण इस मुहावरे का अर्थ है कि जब कहीं भी कोई भी परिस्थिति बिगड़ रही हो तो कुछ लोग आकर उस परिस्थिति को और बिगाड़ देते हैं । यदि कहीं पर दो लोग झगड़ रहे हैं तो तीसरा व्यक्ति आकर यदि झगड़े को बढ़ा देता है। तब कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने आग में घी का काम किया। खासकर नकारात्मक परिस्थितियों में इस मुहावरे का उपयोग होता है। १ -मीना की सास उससे हमेशा झगड़ा करती रहती है और ननद आग में घी का काम करती है। २ -विद्यार्थी आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने आग में घी … पढ़ना जारी रखें आग में घी का काम करना- मुहावरे का अर्थ- बिगड़ी हुई परिस्थिति को और बिगाड़ ना।

घोड़े पर सवार होना मुहावरे का अर्थ- किसी भी कार्य को जल्दी-जल्दी पूरा करने की कोशिश करना, जल्दबाजी में रहना।

वाक्य में प्रयोग सत्यम हमेशा भैया से अपने सवालों का जवाब घोड़े पर सवार होकर पूछता रहता है। रेनू मौसी मम्मी से जब भी मिलने आती है तो घोड़े पर सवार रहती हैं। पढ़ना जारी रखें घोड़े पर सवार होना मुहावरे का अर्थ- किसी भी कार्य को जल्दी-जल्दी पूरा करने की कोशिश करना, जल्दबाजी में रहना।

एक और एक ग्यारह होना मुहावरा मुहावरे का अर्थ- बेहतर नतीजे के लिए कार्य को साथ में करना

स्पष्टीकरण– जब दो लोग किसी कार्य की सिद्धि के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं तो उसे कहा जाता है कि एक और एक ग्यारह हो जाएंगे अर्थात कार्य और भी ज्यादा बेहतर ढंग से होगा 2 लोगों के साथ में कार्य करने पर शक्ति और बुद्धि दोनों ही बढ़ जाते हैं ,, वाक्य प्रयोग –१-रवि और सुकन्या दोनों ने मिलकर अपने घर की आर्थिक परिस्थिति को संभाल लिया ,सचमुच एक और एक ग्यारह होते हैं। २ -अगर व्यापार करने के लिए एक अच्छा साझेदार मिल जाए तो एक और एक ग्यारह हो जाते हैं। एक और एक ग्यारह … पढ़ना जारी रखें एक और एक ग्यारह होना मुहावरा मुहावरे का अर्थ- बेहतर नतीजे के लिए कार्य को साथ में करना

🖊आकाश को छू लोगे  ✌    आकाश को छू लोगे,गर पिंजरा तोडो तो|                     जीवन को जी लोगे, गर पिंजरा तोडो तो| पर्वत ,खेतों ,खलिहानों  को देखोगे , पलकों को  खोलो तो|                                      अगली पिछली बातोंके लिए समय नही है| अभी ही निर्णय लॆना है| देश का नव निर्माण करोगे,  इस दुर्बल मन को समझाऒ तो|                   देव प्रसन्न हो जायेंगे तुमसे ,मंदिर के पट खुल जायेंगे |पूजा के फूल उठाओ तो|                                               सीढी पूरी चढ जाओगे, हिम्मत से एक कदम उठाओ तो |   थक जाना ,तो रुक जाना |थक जाना ,तो रुक जाना ; लेकिन तुम हो कठिन तपस्वी |साधना को छोड ना देना बीच में| पूरी कर लोगे प्रतिज्ञा; हाथ उठाओ तो|                                 रात देख कर डरो नहीं, सूरज तो आने वाला है| किरणें प्रकाशित कर जायेंगी तुमको |  थमो नहीं, उडने की ठानो| आकाश को छू लोगे, गर पिंजरा तोडो तो|                             हॅस हॅस कर ठहाके लगाओगे , जश्न सफलता का मनाओगे; थोडासा अपने होठों को फैलाओ तो| आकाश को छू लोगे, गर पिंजरा तोडो तो|

🖊 संगीता मिश्रा✌ पढ़ना जारी रखें 🖊आकाश को छू लोगे  ✌    आकाश को छू लोगे,गर पिंजरा तोडो तो|                     जीवन को जी लोगे, गर पिंजरा तोडो तो| पर्वत ,खेतों ,खलिहानों  को देखोगे , पलकों को  खोलो तो|                                      अगली पिछली बातोंके लिए समय नही है| अभी ही निर्णय लॆना है| देश का नव निर्माण करोगे,  इस दुर्बल मन को समझाऒ तो|                   देव प्रसन्न हो जायेंगे तुमसे ,मंदिर के पट खुल जायेंगे |पूजा के फूल उठाओ तो|                                               सीढी पूरी चढ जाओगे, हिम्मत से एक कदम उठाओ तो |   थक जाना ,तो रुक जाना |थक जाना ,तो रुक जाना ; लेकिन तुम हो कठिन तपस्वी |साधना को छोड ना देना बीच में| पूरी कर लोगे प्रतिज्ञा; हाथ उठाओ तो|                                 रात देख कर डरो नहीं, सूरज तो आने वाला है| किरणें प्रकाशित कर जायेंगी तुमको |  थमो नहीं, उडने की ठानो| आकाश को छू लोगे, गर पिंजरा तोडो तो|                             हॅस हॅस कर ठहाके लगाओगे , जश्न सफलता का मनाओगे; थोडासा अपने होठों को फैलाओ तो| आकाश को छू लोगे, गर पिंजरा तोडो तो|

भाग्य जागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

भाग्य    जागना -, अर्थ -तकदीर खुलना | । स्पष्टीकरण – कभी कभी इन्सान के जीवन मे अचानक ही खुशियाँ आ जाती हैं, तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है | 1-अमीर और योग्य वर पाकर पायल का भाग्य जाग गया| 2-नयॆबॉस के आते ही सुनील का भाग्य जाग गया| पढ़ना जारी रखें भाग्य जागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

सिर पर सवार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

सिर पर सवार होना – पीछे पडना| 1-शीला नौकरानी के सिर पर सवार होकर काम करवाती है | 2-गोपी को अपने बेटे बबलू का होमवर्क कराने के लिए उसके सिर पर सवार होना पड़ता है| 3 पप्पू ने मम्मी के सिर पर सवार होकर पिकनिक जाने के लिए पैसे लिए| पढ़ना जारी रखें सिर पर सवार होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आंखें झुकाना

आंखें झुका ना -समर्पण करना,गलती मान लेना|, कोई उत्तर ना दे पाना स्पष्टीकरण -जब इंसान अपनी गलती स्वीकार कर लेता है तब उस परिस्थिति में इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है| आंखें झुकाने का अर्थ होता है इंसान ने अपनी हार स्वीकार कर ली| वाक्य प्रयोग -१होमवर्क ना करके आने पर टीचर ने पप्पू को डांटा तो उसने आंखें झुका ली | २कछुए से हार जाने पर खरगोश ने आंखें झुका ली| ३ पुलिस ने चोर के खिलाफ इकट्ठा किए गए सबूतों को जज के सामने रख दिया तो चोर ने आंखें झुका ली। पढ़ना जारी रखें आंखें झुकाना

पांचों उंगलियां घी में होना –

पांचों उंगलियां घी में होना – अर्थ-सब तरफ से लाभ ही लाभ होना| वाक्य प्रयोग-१-आजकल के क्रिकेटर क्रिकेट खेलने के साथ ही आईपीएल मैच भी खेलते हैं ;उन पर फिल्में और विज्ञापन भी बनती हैं उनकी तो पांचों उंगलियां घी में है । सुवर्णा और उसके बेटे बहू सरकारी नौकरी से खूब कमा रहे हैं उनकी तो पांचों उंगलियां घी में है। पढ़ना जारी रखें पांचों उंगलियां घी में होना –