बहती गंगा में हाथ धोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

बहती गंगा में हाथ धोना-अर्थ- अवसर देखकर लाभ उठा लेना। वाक्य प्र योग -१–नीता की सास साड़ी खरीदने गई तब नीता नेअपने लिए भी एक साड़ी खरीद कर बहती गंगा में हाथ धो लिया। २-कुछ लोग सरकारी योजनाएं आते ही बहती गंगा में हाथ धो लेते हैं। पढ़ना जारी रखें बहती गंगा में हाथ धोना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ – विषम परिस्थिति मे भी स्वयं को संभालना। वाक्य प्रयोग- १ -मीना के पति ने व्यापार में बहुत बड़ा नुकसान होने पर हिम्मत नहीं हारी और नया व्यापार शुरू किया। २-जो इंसान असफलताओं के बावजूद हिम्मत नहीं हारता है वही जीवन में सफल होता है। पढ़ना जारी रखें हिम्मत न हारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

चैन की बंसी बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

चैन की बंसी बजाना अर्थ -निश्चिंत होकर रहना या सुख से जीवन व्यतीत करना। वाक्यपयोग-१- विमला जैसी बहू पाकर उसकी सास चैन की बंसी बजा रही हैं। २–सर्दी की छुट्टियों की वजह से बच्चे घर मे चैनकी बंसी बजा रहे हैं। ३ –बेटियों को अच्छा ससुराल मिल जाने पर माता-पिता चैन की बंसी बजाते हैं। पढ़ना जारी रखें चैन की बंसी बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

छाती पर सांप लोटना मुहावरे का अर्थ-बहुत जलन होना

छाती पर सांप लोटना का वाक्य प्रयोग १- आरोही चुनाव में जीत गई तो विरोधियों के छाती पर सांप लोट गया। २- कविता की पदोन्नति से ऑफिस के अन्य लोगों के छाती पर सांप लोट गया। पढ़ना जारी रखें छाती पर सांप लोटना मुहावरे का अर्थ-बहुत जलन होना

अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ -अपना काम निकालना

१ – दो धर्मो के झगड़े में नेता अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए थे। २-दो भाइयों के झगड़े में रिश्तेदार अपना उल्लू सीधा करने में लगे थे। पढ़ना जारी रखें अपना उल्लू सीधा करना मुहावरे का अर्थ -अपना काम निकालना

नानी याद दिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

नानी याद दिलाना मुहावरे का अर्थ -किसी को बुरी तरह परेशान कर देना १ -भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच जीत कर उनको नानी याद दिला दी। २-मंत्री जी ने फिर से चुनाव जीतकर  सब विरोधियों को नानी याद दिला दी। पढ़ना जारी रखें नानी याद दिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

🙏भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 मंगलमय हो।🎇 सभी को भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

पढ़ना जारी रखें 🙏भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 मंगलमय हो।🎇 सभी को भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🙏

दाल ना गलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

अर्थ-योजना का असफल होना या बातें अस्वीकार किया जाना। वाक्य प्रयोग-/१ -राहुल ने गीता को शादी के लिए बहुत मनाने की कोशिश की परंतु उसकी दाल नहीं गली। २ – विक्रम ने बास की बहुत चापलूसी की परंतु उसकी दाल नहीं गली और उसका प्रमोशन नहीं हुआ। पढ़ना जारी रखें दाल ना गलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

होड लगना मुहावरे का अर्थ

अर्थ -प्रतिस्पर्धा करना। १ -आजकल स्टार्टअप बिजनेस की होड़ लग गई है २-आजकल सोशल मीडिया पर फोटो डालने की होड़ लगी हुई है। पढ़ना जारी रखें होड लगना मुहावरे का अर्थ

मिट्टी को सोना बना देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

मुहावरे का अर्थ – छोटी से छोटी चीज को बहुत उपयोगी और कीमती बना देना।२ वाक्य प्रयोग – महेश के अंदर मिट्टी को सोना बना देने की काबिलियत है वह जिस व्यापार में हाथ डालता है, उसी में बहुत सफल हो जाता है। २- संगीता में मिट्टी को सोना बना देने की काबिलियत है। पढ़ना जारी रखें मिट्टी को सोना बना देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

होनहार बिरवान के होत चीकने पात मुहावरे काअर्थ -अच्छे लोगों के लक्षण बचपन में ही दिखने लगते हैं।

१ -सचिन तेंदुलकर बचपन से ही अपनी प्रतिभा क्रिकेट में दिखा रहे थे इसी को कहते हैं होनहार बीरवान के होत चिकने पात । २ -गणितज्ञ शकुंतला देवी के लक्षण बचपन में ही दिख गए थे इसी को कहते हैं होनहार वीरवान  के होत चिकने पात। पढ़ना जारी रखें होनहार बिरवान के होत चीकने पात मुहावरे काअर्थ -अच्छे लोगों के लक्षण बचपन में ही दिखने लगते हैं।

बच्चों का खेल मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

बच्चों का खेल होना-बहुत आसान काम होना। इस मुहावरे का उपयोग ज्यादातर कार्य की सरलता या कठिनता को दर्शाने के लिए किया जाता है। वाक्य प्रयोग – डॉक्टर बनना बच्चों का खेल नहीं है । २ आजकल सरकारी नौकरी प्राप्त करना बच्चों का खेल नहीं है। पढ़ना जारी रखें बच्चों का खेल मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दूध का दूध पानी का पानी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दूध का दूध पानी का पानी का अर्थ है सच्चाई सामने आना, सच और झूठ का सबके सामने आ जाना। वाक्य प्रयोग १ पुलिस के सामने चोरों ने अपने सारे अपराध स्वीकार कर लिए दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। २ -वकील साहब ने मुकदमे की पैरवी इतनी अच्छी तरह की  कि दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। पढ़ना जारी रखें दूध का दूध पानी का पानी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

देर आए दुरुस्त आए मुहावरे का अर्थ

अर्थ  कभी-कभी कोई कार्य देर से होता है परंतु बहुत व्यवस्थित तरीके से होता है तो उसे कहा जाता है देर आए दुरुस्त आए| वाक्य  प्रयोग श्रद्धा प्रतियोगिता में कई बार बैठने के बाद भी उत्तीर्ण नहीं हो पा रही थी लेकिन अबकी बार वह प्रथम स्थान लाकर उत्तीर्ण हुई। यह तो बिल्कुल वही बात हो गई की देर आए दुरुस्त आए। पढ़ना जारी रखें देर आए दुरुस्त आए मुहावरे का अर्थ

सर मुंडाते ही ओले पडना कहावत का अर्थ

सर मुंडाते ही ओले पडना का  यह अर्थ है कि एक कार्य करने पर एक नुकसान होने पर उससे भी बड़ा दूसरा नुकसान तुरंत हो जाना। वाक्य १ राजेश के नौकरी छोड़ते ही उसकी मां बीमार पड़ गई एक तो पहले ही नौकरी की आय जा चुकी थी, ऊपर से मां के बीमार होने पर खर्च बढ़ गया । इसी को कहते हैं सर मुंडाते ही ओले पडना। २ कमल ने शेयर मार्केट में सारे पैसे गॅवा दिए और ऊपर से उसकी नौकरी भी चली गई इसी को कहते हैं सर मुंडाते ही ओले पडना। पढ़ना जारी रखें सर मुंडाते ही ओले पडना कहावत का अर्थ

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

छक्के छुड़ाना मुहावरे का प्रयोग तब होता है जब कोई व्यक्ति सामने वाले को पूरी तरह से पराजित कर देता है। छक्के छुड़ाना का अर्थ दुश्मन को बुरी तरह से परेशान कर देना। वाक्य प्रयोग १ रोहित ने क्रिकेट के मैच में सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा दिए। २ भारतीय सेना ने दुश्मनों की  सेना के छक्के छुड़ा दिए। पढ़ना जारी रखें छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

सुविचार – कभी भगवान की शरण में जाकर तो देखिए।

कभी अपनी चिंताएं सुख दुख सब उन्हें समर्पित करके तो देखिए। मन हल्का हो जाएगा। आपकी सारी चिताओं का बोझ भगवान अपने कंधों पर ले लेंगे और सारी समस्याओं का समाधान निकल आएगा। पढ़ना जारी रखें सुविचार – कभी भगवान की शरण में जाकर तो देखिए।

मेहनत रंग लाई मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

अर्थ – मेहनत का अच्छा परिणाम मिलना। वाक्य प्रयोग -१ मीरा की मेहनत रंग लाई और उसे परीक्षा में बहुत अच्छे नंबर आए। २ -किसान की मेहनत रंग लाई और इस साल बहुत अच्छी फसल तैयार हुई। पढ़ना जारी रखें मेहनत रंग लाई मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

सच्चे का बोलबाला झूठ का मुंह काला अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ– सच्चाई सामने आ जाना। वाक्य प्रयोग  – बच्चों को अच्छी कहानी सुनाते हुए यह सीख देनी चाहिए कि सच्चे का बोलबाला और झूठ का मुंह काला होता है। पढ़ना जारी रखें सच्चे का बोलबाला झूठ का मुंह काला अर्थ और वाक्य में प्रयोग

चोर की दाढ़ी में तिनका मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

अर्थ – दोषी हमेशा घबराया रहता है वाक्य में प्रयोग – दोषी व्यक्ति पुलिस के सामने अतिरिक्त बातें करने लगा इससे पुलिस को पता चल गया कि चोर की दाढ़ी में तिनका था। पढ़ना जारी रखें चोर की दाढ़ी में तिनका मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

नाच ना जाने आंगन टेढ़ा अर्थ और वाक्य प्रयोग- अर्थ   – कार्य करने की क्षमता ना होने पर अन्य चीजों में कमियां निकालना

वाक्य में प्रयोग १- परीक्षा में कम अंक आने पर मीना ने मां के सामने दुनिया भर के बहाने बनाए जिसे नाच नहीं आता, वह कहता है आंगन ही टेढ़ा है। । पढ़ना जारी रखें नाच ना जाने आंगन टेढ़ा अर्थ और वाक्य प्रयोग- अर्थ   – कार्य करने की क्षमता ना होने पर अन्य चीजों में कमियां निकालना

ट स से मस ना होना  – अपनी जगह से ना हिलना , निर्णय ना बदलना ।                १ –  मुख्यमंत्री जी अंदोलन कारियों के आगे टस से मस नहीं हुए ।

२ – माता पिता के बार-बार समझाने पर भी  सुधा अपने फैसले से टस से मस न हुई । पढ़ना जारी रखें ट स से मस ना होना  – अपनी जगह से ना हिलना , निर्णय ना बदलना ।                १ –  मुख्यमंत्री जी अंदोलन कारियों के आगे टस से मस नहीं हुए ।

आज का सुविचार

अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई बार अकेले रहना भी जरूरी होता है। अपने साथ वक्त बिता कर ही हम अपनी समस्याओं को समझ कर उनका हल निकाल सकते हैं। पढ़ना जारी रखें आज का सुविचार

अकल ठिकाने लगना मुहावरे का अर्थ -गलती का एहसास होना

जब गलत कार्य करने पर गलत  परिणाम मिलता है तब इंसान की अकल ठिकाने लग जाती है। अकल ठिकाने लगना का वाक्य में प्रयोग १-लॉटरी और ऑनलाइन गेमिंग में पैसा गवाने के बाद राजू की अकल ठिकाने लग गई। २-इलेक्शन हारने के बाद भ्रष्टाचारी नेता की अकल ठिकाने लग गई। ३-परीक्षा में फेल होने के बाद  आलसी विद्यार्थियों की अकल ठिकाने लग गई। पढ़ना जारी रखें अकल ठिकाने लगना मुहावरे का अर्थ -गलती का एहसास होना

आंखों से ओझल होना  मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आंखों से ओझल होना। अर्थ- गायब होना आंखों से ओझल  होना का वाक्य में प्रयोग १ – महिला का बटुआ खींच कर बाइक सवार आंखों से ओझल हो गया। २- आसमान में उड़ते हुए सुंदर पक्षियों का झुंड आंखों से ओझल हो गया। ३ -स्टेशन से ट्रेन छुटते ही कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गई। पढ़ना जारी रखें आंखों से ओझल होना  मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मिट्टी में मिला देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग                                           अर्थ- अस्तित्व को पूरी तरह से नष्ट कर देना।

जब कोई चीज पूरी तरह से नष्ट हो जाती है तब उसे कहा जाता है कि वह चीज मिट्टी में मिल गई। जब कोई किसी को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है तब कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने पहले व्यक्ति को मिट्टी में मिला दिया। १-रमेश ने चोरी करके खानदान का नाम मिट्टी में मिला दिया २- मुख्यमंत्री ने राज्य के अपराधियों को मिट्टी में मिला दिया। पढ़ना जारी रखें मिट्टी में मिला देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग                                           अर्थ- अस्तित्व को पूरी तरह से नष्ट कर देना।

पाै बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

पाै बारह का अर्थ- लाभ का अवसर प्राप्त होना। वाक्य में प्रयोग -१ श्रद्धा चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गई तो उसके पाै बारह हो जाएंगे। २- गरीब चांदनी का विवाह राजघराने में होते ही उसके तो पोै बारह हो गए। पढ़ना जारी रखें पाै बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

   दुम हिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग                अर्थ- किसी की बात को तुरंत मानना, चापलूसी करना, तुरंत स्वीकृति भरना।

दुम हिलाना  मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है, जब कोई व्यक्ति यदि किसी को कोई भी आदेश देता है तो , दूसरा व्यक्ति तुरंत उसकी बात मान लेता है। जब कोई व्यक्ति किसी को बुलाता है तो वह तुरंत उसके सामने बिना  देर किए  हाजिर हो जाता है। दुम हिलाना का वाक्य प्रयोग १_नौकरी की सलामती के लिए रवि बाबू को नेताओं के सामने दुम हिलाना पड़ता है। २-घर की शांति के लिए मनोज माता-पिता और पत्नी के सामने दुम हिलाता  रहता है। पढ़ना जारी रखें    दुम हिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग                अर्थ- किसी की बात को तुरंत मानना, चापलूसी करना, तुरंत स्वीकृति भरना।

निछावर करना मुहावरे का अर्थ

त्याग देना , दे देना ,समर्पण कर देना। १ – अंग्रेजों से आजादी पाने के लिए भारत के वीरों ने अपना जीवन निछावर कर दिया। २- गरीब मां ने अपने बेटे को सफल इंसान बना ने के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया। पढ़ना जारी रखें निछावर करना मुहावरे का अर्थ

निजात पाना मुहावरे का अर्थ -छुटकारा पाना , वाक्य प्रयोग -१ मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करूंगी कि तुम बहुत जल्दी इस रोग से  निजात पाओ।

२–अनीता विवाह के पश्चात ही सौतेली मां के अत्याचारों से निजात पा सकी। पढ़ना जारी रखें निजात पाना मुहावरे का अर्थ -छुटकारा पाना , वाक्य प्रयोग -१ मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करूंगी कि तुम बहुत जल्दी इस रोग से  निजात पाओ।

, सीना तान कर खड़े रहना मुहावरे का अर्थ

निर्भय होकर खड़े रहना, बिना डरे खड़े रहना। स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों के सामने सीना तानकर खड़े हो गए। – विद्यालयों में बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ताकि वे बदमाशों या गुंडो के सामने सीना तानकर खड़े हो, सकें। पढ़ना जारी रखें , सीना तान कर खड़े रहना मुहावरे का अर्थ

देखते रह जाना मुहावरे का अर्थ अर्थ -आश्चर्यचकित होना १-गीता अपनी बहू का रुखा व्यवहार देखती रह गई और कुछ नहीं बोली। २- भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी गोल पर गोल करते जा रहे थे और सामने वाली टीम देखती रह गई। पढ़ना जारी रखें

शेखी बघारना मुहावरे का अर्थ

अर्थ- स्वयं अपनी प्रशंसा करना वाक्य प्रयोग-१- सरिता को शेखी बघारने की बुरी आदत है। २- बिट्टू की मां मोहल्ले की औरतों के सामने शेखी बघारती रहती है। पढ़ना जारी रखें शेखी बघारना मुहावरे का अर्थ

तॉता लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ- भीड़ लगना। १-मंदिर में दर्शनार्थियों का तॉता लग गया। २ –साड़ी की प्रदर्शनी में महिलाओं का तॉता लग गया। पढ़ना जारी रखें तॉता लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दाद देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ- बहुत प्रशंसा करना वाक्य में प्रयोग -१- प्रदर्शनी में खूबसूरत चित्रों को देखकर लोग चित्रकारों को दाद देने लगे २ -मंच पर कलाकारों का अच्छा अभिनय देखकर दर्शक दाद देने लगे। ३- प्रदर्शनी में रखी हुई सुंदर साड़ी को देखकर महिलाएं बुनकरों को दाद देने लगीं। पढ़ना जारी रखें दाद देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा – बिना मेहनत के लाभ मिल जाना।

स्पष्टीकरण – कभी-कभी बिना मेहनत के भी लाभ मिल जाता है। बहुत लोग बिना मेहनत के भी लाभ चाहते हैं, उस वक्त इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। १ -आजकल लोग सफलता के लिए हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा चाहते हैं। २-नैना की कंजूस सास, हर जगह हींग लगे ना फिटकरी और रंग चोखा चाहती है। पढ़ना जारी रखें हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा – बिना मेहनत के लाभ मिल जाना।

हिंदी कहानी सोमवारी अमावस्या और पीपल का पेड़

बीना मोबाइल पर स्क्रोल कर रही थी तभी उसकी नजर पड़ी, एक वाक्य पर |’सोमवारी अमावस्या का व्रत’|सोमवारी अमावस्या का व्रत ;अचानक उसके दिमाग में ख्याल आया मां भी तो करती थी यह व्रत| उस दिन मां बोलती नहीं थी मौन रहती थी| धीरे-धीरे उसका दिमाग बचपन की  यादों में खो गया। उसने सोचा मां भी एक धागा लेकर   पीपल के चारों तरफ घूमती थी |बचपन में वह भी तो उनके साथ जाती थी और देखती थी मां पीपल के पेड़ की परिक्रमा करती थी | उसके बाद फिर घर आकर तब बोलना शुरू करती थी| बचपन में इन बातों … पढ़ना जारी रखें हिंदी कहानी सोमवारी अमावस्या और पीपल का पेड़

, मिट्टी में मिला देना मुहावरे का अर्थ , अर्थ -पूरी तरह से नष्ट कर देना स्पष्टीकरण -जब किसी चीज को पूरी तरह मिटा देने की बात होती है तब कहा जाता है कि उस चीज को मिट्टी में मिला देंगे। वाक्य प्रयोग- १-ईमानदार पुलिस अधिकारी ने गुंडों को मिट्टी में मिला दिया। वाक्य प्रयोग२-, भ्रष्ट अधिकारी सरकारी योजनाओं के पैसों को मिट्टी में मिला देते हैं । पढ़ना जारी रखें

कलेजे में तीर लगना मुहावरे का अर्थ

अर्थ -कड़वी बातों से दिल दुखना| स्पष्टीकरण -जब किसी के द्वारा कही हुई कड़वी बातें बुरी लग जाती हैं तब कहा जाता है किउसकी बातें कलेजे में तीर की तरह लग गई या चुभ गई| वाक्य प्रयोग १-टीना बूढ़ी सास का ध्यान भी नहीं रखती और ऐसी बातें करती है जो उनके कलेजे में तीर की तरह लगते हैं| २-गीता मौसी से उधार मांगने पहुंची तो मौसी ने ऐसी बात कह दी जो उसके कलेजे में तीर की तरह लग गया| ३ – सुनीता के सास की बातें उसके कलेजे में तीर की तरह लगती हैं| पढ़ना जारी रखें कलेजे में तीर लगना मुहावरे का अर्थ

बात को अनसुनी करना मुहावरे का अर्थ

अर्थ -सामने वाले की बात पर ध्यान ना देना| स्पष्टीकरण -जब हम किसी की बात को सुनकर भी उसकी बात पर ध्यान नहीं देते हैं और ना ही प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं तब कहा जाता है कि बात को अनसुनी कर दिया गया| वाक्य प्रयोग १-आजकल के बच्चे माता-पिता की बातों को अनसुनी कर देते हैं| २-किसी की महत्वपूर्ण बातों को अनसुनी करने पर बाद में पछताना पड़ता है| ३ – रवि अपने नौकरों की वेतन बढ़ाने की बातों को अनसुनी कर देता है| पढ़ना जारी रखें बात को अनसुनी करना मुहावरे का अर्थ

काला अक्षर भैंस बराबर होना मुहावरे का अर्थ

अर्थ -अनपढ़ , निरक्षर होना, पढ़ा लिखा ना होना| स्पष्टीकरण- कभी-कभी हम किसी इंसान से किसी विषय के बारे में बातचीत करते हैं तो उस इंसान को उस विषय के बारे में कुछ भी समझ नहीं होती है| तब हम कहते हैं कि उसके लिए काला अक्षर भैंस बराबर है| अधिकतर यह मुहावरा पढ़ाई लिखाई के बारे में ही उपयोग किया जाता है; ज्यादातर यह मुहावरा लोगों के लिए तब उपयोग किया जाता है, जब लोग पढ़ाई लिखाई की बातों को , समझने के योग्य नहीं होते हैं| वाक्य प्रयोग- १ – मीना की छोटी बहन गणित में बहुत होशियार … पढ़ना जारी रखें काला अक्षर भैंस बराबर होना मुहावरे का अर्थ

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग।

अर्थ- बहुत अधिक प्रयत्न करना /बहुत ज्यादा प्रयास करना /पूरी तरह से कोशिश करना। स्पष्टीकरण कभी-कभी हम किसी चीज को करने में या किसी चीज को हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा प्रयत्न करते हैं अपना पूरा जोर लगा देते … पढ़ना जारी रखें एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग।

जी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

जी जान लगाकर काम करना मुहावरे का अर्थ,्पष्टीकरण वाक्य प्रयोग पढ़ना जारी रखें जी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना।

, स्पष्टीकरण -आग बबूला होना मुहावरा तब उपयोग किया जाता है, जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा क्रोधित हो जाता है। १ -आजकल बच्चे मां-बाप के छोटे-छोटे सवालों पर आग बबूला हो जाते हैं । २- सोना मोना की बहुत अच्छी सहेली थी पर अब तो वह उसका नाम सुनते ही आग बबूला हो ज।ती है। ३ -नीरज ने अपने बॉस से तनख्वाह बढ़ाने के लिए कहा तो वे आगबबूला हो उठे। पढ़ना जारी रखें आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना।

आग में घी का काम करना- मुहावरे का अर्थ- बिगड़ी हुई परिस्थिति को और बिगाड़ ना।

स्पष्टीकरण इस मुहावरे का अर्थ है कि जब कहीं भी कोई भी परिस्थिति बिगड़ रही हो तो कुछ लोग आकर उस परिस्थिति को और बिगाड़ देते हैं । यदि कहीं पर दो लोग झगड़ रहे हैं तो तीसरा व्यक्ति आकर यदि झगड़े को बढ़ा देता है। तब कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने आग में घी का काम किया। खासकर नकारात्मक परिस्थितियों में इस मुहावरे का उपयोग होता है। १ -मीना की सास उससे हमेशा झगड़ा करती रहती है और ननद आग में घी का काम करती है। २ -विद्यार्थी आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने आग में घी … पढ़ना जारी रखें आग में घी का काम करना- मुहावरे का अर्थ- बिगड़ी हुई परिस्थिति को और बिगाड़ ना।

फूला ना समाना( फूला न समाना)- मुहावरे का अर्थ- बहुत खुश होना । मुहावरे का वाक्य में प्रयोग।

स्पष्टीकरण -जब लोग बहुत खुश होते हैं तो अक्सर इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है इस मुहावरे का प्रयोग ज्यादातर लोगों की खुशी को दर्शाने के लिए किया जाता है। अर्थ का वाक्य में प्रयोग        १-बेटे को सरकारी नौकरी मिल जाने पर पिताजी फूले नहीं समा रहे थे। २-दिवाली पर विदेश से कमा कर आए हुए बेटे को देखकर माँ फूली नहीं समाई। ३ बहुत दिनों के बाद सहेलियों के साथ पार्टी मना कर मीना फूली नहीं समा रही थी। ४-मीना लोगो से अपने नृत्य की प्रशंसा सुनकर फूली नहीं समा रही थी।                    ५-ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का बहुत … पढ़ना जारी रखें फूला ना समाना( फूला न समाना)- मुहावरे का अर्थ- बहुत खुश होना । मुहावरे का वाक्य में प्रयोग।

घोड़े पर सवार होना मुहावरे का अर्थ- किसी भी कार्य को जल्दी-जल्दी पूरा करने की कोशिश करना, जल्दबाजी में रहना।

वाक्य में प्रयोग सत्यम हमेशा भैया से अपने सवालों का जवाब घोड़े पर सवार होकर पूछता रहता है। रेनू मौसी मम्मी से जब भी मिलने आती है तो घोड़े पर सवार रहती हैं। पढ़ना जारी रखें घोड़े पर सवार होना मुहावरे का अर्थ- किसी भी कार्य को जल्दी-जल्दी पूरा करने की कोशिश करना, जल्दबाजी में रहना।