हिंदी कहानी सोमवारी अमावस्या और पीपल का पेड़
बीना मोबाइल पर स्क्रोल कर रही थी तभी उसकी नजर पड़ी, एक वाक्य पर |’सोमवारी अमावस्या का व्रत’|सोमवारी अमावस्या का व्रत ;अचानक उसके दिमाग में ख्याल आया मां भी तो करती थी यह व्रत| उस दिन मां बोलती नहीं थी मौन रहती थी| धीरे-धीरे उसका दिमाग बचपन की यादों में खो गया। उसने सोचा मां भी एक धागा लेकर पीपल के चारों तरफ घूमती थी |बचपन में वह भी तो उनके साथ जाती थी और देखती थी मां पीपल के पेड़ की परिक्रमा करती थी | उसके बाद फिर घर आकर तब बोलना शुरू करती थी| बचपन में इन बातों … पढ़ना जारी रखें हिंदी कहानी सोमवारी अमावस्या और पीपल का पेड़
