देर आए दुरुस्त आए मुहावरे का अर्थ

अर्थ  कभी-कभी कोई कार्य देर से होता है परंतु बहुत व्यवस्थित तरीके से होता है तो उसे कहा जाता है देर आए दुरुस्त आए| वाक्य  प्रयोग श्रद्धा प्रतियोगिता में कई बार बैठने के बाद भी उत्तीर्ण नहीं हो पा रही थी लेकिन अबकी बार वह प्रथम स्थान लाकर उत्तीर्ण हुई। यह तो बिल्कुल वही बात हो गई की देर आए दुरुस्त आए। पढ़ना जारी रखें देर आए दुरुस्त आए मुहावरे का अर्थ

चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात

चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात का अर्थ यह है कि थोड़ी देर के लिए या थोड़े दिनों के लिए स्थिति में सुधार होना और कुछ दिनों बाद फिर से परिस्थिति वैसे ही बिगड़ जाना। राजू को हमेशा कुछ दिनों के लिए नौकरी मिल जाती है तो घर की आर्थिक स्थिति सुधर जाती है और जैसे ही नौकरी छूट जाती है उसके घर की आर्थिक स्थिति फिर से बिगड़ जाती है । यह तो वही बात हुई की चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात। पढ़ना जारी रखें चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं कहावत का अर्थ है कि देर से ही सही परंतु न्याय जरूर होता है।

भगवान कई बार अच्छे कर्मों का फल देर से देते हैं परंतु देते अवश्य है । इसीलिए उसे इस तरह कहा जाता है कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की  सफलता की कहानी हमें इसी बात की याद दिलाती है कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं ।क्योंकि  कई बार उनके हाथ से मौके निकल गए  और उन्हें सही मौका नहीं मिला ।लेकिन अंत में उन्हें सही मौका मिला भारतीय टीम में आने का, प्रदर्शन करने का और उसके बाद उन्होंने कप्तान बनकर भी लोगों को दिखा दिया। … पढ़ना जारी रखें भगवान के घर देर है अंधेर नहीं कहावत का अर्थ है कि देर से ही सही परंतु न्याय जरूर होता है।

जाको राखे साइयां मार सके न कोय।

इस कहावत का अर्थ है कि जिस पर भगवान की कृपा रहती है उसे कोई भी परास्त नहीं कर सकता है जिसे जिसकी रक्षा भगवान स्वयं करते हैं उसे कोई भी नहीं मार सकता है। इस कहावत को इस कहानी से समझा जा सकता है एक बार भूकंप आया और पूरी की पूरी बिल्डिंग उस भूकंप में गिर गई ।कई लोग मारे गए और सभी के घर बर्बाद हो गए परंतु एक छह महीने का बालक बच गया। थे इसी को कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। पढ़ना जारी रखें जाको राखे साइयां मार सके न कोय।