पाै बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

पाै बारह का अर्थ- लाभ का अवसर प्राप्त होना। वाक्य में प्रयोग -१ श्रद्धा चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गई तो उसके पाै बारह हो जाएंगे। २- गरीब चांदनी का विवाह राजघराने में होते ही उसके तो पोै बारह हो गए। पढ़ना जारी रखें पाै बारह होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

   दुम हिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग                अर्थ- किसी की बात को तुरंत मानना, चापलूसी करना, तुरंत स्वीकृति भरना।

दुम हिलाना  मुहावरे का प्रयोग तब किया जाता है, जब कोई व्यक्ति यदि किसी को कोई भी आदेश देता है तो , दूसरा व्यक्ति तुरंत उसकी बात मान लेता है। जब कोई व्यक्ति किसी को बुलाता है तो वह तुरंत उसके सामने बिना  देर किए  हाजिर हो जाता है। दुम हिलाना का वाक्य प्रयोग १_नौकरी की सलामती के लिए रवि बाबू को नेताओं के सामने दुम हिलाना पड़ता है। २-घर की शांति के लिए मनोज माता-पिता और पत्नी के सामने दुम हिलाता  रहता है। पढ़ना जारी रखें    दुम हिलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग                अर्थ- किसी की बात को तुरंत मानना, चापलूसी करना, तुरंत स्वीकृति भरना।

निछावर करना मुहावरे का अर्थ

त्याग देना , दे देना ,समर्पण कर देना। १ – अंग्रेजों से आजादी पाने के लिए भारत के वीरों ने अपना जीवन निछावर कर दिया। २- गरीब मां ने अपने बेटे को सफल इंसान बना ने के लिए अपना सब कुछ निछावर कर दिया। पढ़ना जारी रखें निछावर करना मुहावरे का अर्थ

निजात पाना मुहावरे का अर्थ -छुटकारा पाना , वाक्य प्रयोग -१ मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करूंगी कि तुम बहुत जल्दी इस रोग से  निजात पाओ।

२–अनीता विवाह के पश्चात ही सौतेली मां के अत्याचारों से निजात पा सकी। पढ़ना जारी रखें निजात पाना मुहावरे का अर्थ -छुटकारा पाना , वाक्य प्रयोग -१ मैं तुम्हारे लिए प्रार्थना करूंगी कि तुम बहुत जल्दी इस रोग से  निजात पाओ।

, सीना तान कर खड़े रहना मुहावरे का अर्थ

निर्भय होकर खड़े रहना, बिना डरे खड़े रहना। स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों के सामने सीना तानकर खड़े हो गए। – विद्यालयों में बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ताकि वे बदमाशों या गुंडो के सामने सीना तानकर खड़े हो, सकें। पढ़ना जारी रखें , सीना तान कर खड़े रहना मुहावरे का अर्थ

देखते रह जाना मुहावरे का अर्थ अर्थ -आश्चर्यचकित होना १-गीता अपनी बहू का रुखा व्यवहार देखती रह गई और कुछ नहीं बोली। २- भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी गोल पर गोल करते जा रहे थे और सामने वाली टीम देखती रह गई। पढ़ना जारी रखें

शेखी बघारना मुहावरे का अर्थ

अर्थ- स्वयं अपनी प्रशंसा करना वाक्य प्रयोग-१- सरिता को शेखी बघारने की बुरी आदत है। २- बिट्टू की मां मोहल्ले की औरतों के सामने शेखी बघारती रहती है। पढ़ना जारी रखें शेखी बघारना मुहावरे का अर्थ

तॉता लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ- भीड़ लगना। १-मंदिर में दर्शनार्थियों का तॉता लग गया। २ –साड़ी की प्रदर्शनी में महिलाओं का तॉता लग गया। पढ़ना जारी रखें तॉता लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

दाद देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

अर्थ- बहुत प्रशंसा करना वाक्य में प्रयोग -१- प्रदर्शनी में खूबसूरत चित्रों को देखकर लोग चित्रकारों को दाद देने लगे २ -मंच पर कलाकारों का अच्छा अभिनय देखकर दर्शक दाद देने लगे। ३- प्रदर्शनी में रखी हुई सुंदर साड़ी को देखकर महिलाएं बुनकरों को दाद देने लगीं। पढ़ना जारी रखें दाद देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा – बिना मेहनत के लाभ मिल जाना।

स्पष्टीकरण – कभी-कभी बिना मेहनत के भी लाभ मिल जाता है। बहुत लोग बिना मेहनत के भी लाभ चाहते हैं, उस वक्त इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। १ -आजकल लोग सफलता के लिए हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा चाहते हैं। २-नैना की कंजूस सास, हर जगह हींग लगे ना फिटकरी और रंग चोखा चाहती है। पढ़ना जारी रखें हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा – बिना मेहनत के लाभ मिल जाना।

🫱हिंदी सुविचार 🫲 🪈 संगत और साथ अच्छा हो तो कठिन समय भी मुस्कुराकर बीत जाता है लेकिन यदि संगत और साथ बुरा हो तो अच्छा समय भी बिताना कठिन हो जाता है।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पढ़ना जारी रखें 🫱हिंदी सुविचार 🫲 🪈 संगत और साथ अच्छा हो तो कठिन समय भी मुस्कुराकर बीत जाता है लेकिन यदि संगत और साथ बुरा हो तो अच्छा समय भी बिताना कठिन हो जाता है।

हिंदी कहानी सोमवारी अमावस्या और पीपल का पेड़

बीना मोबाइल पर स्क्रोल कर रही थी तभी उसकी नजर पड़ी, एक वाक्य पर |’सोमवारी अमावस्या का व्रत’|सोमवारी अमावस्या का व्रत ;अचानक उसके दिमाग में ख्याल आया मां भी तो करती थी यह व्रत| उस दिन मां बोलती नहीं थी मौन रहती थी| धीरे-धीरे उसका दिमाग बचपन की  यादों में खो गया। उसने सोचा मां भी एक धागा लेकर   पीपल के चारों तरफ घूमती थी |बचपन में वह भी तो उनके साथ जाती थी और देखती थी मां पीपल के पेड़ की परिक्रमा करती थी | उसके बाद फिर घर आकर तब बोलना शुरू करती थी| बचपन में इन बातों … पढ़ना जारी रखें हिंदी कहानी सोमवारी अमावस्या और पीपल का पेड़

, मिट्टी में मिला देना मुहावरे का अर्थ , अर्थ -पूरी तरह से नष्ट कर देना स्पष्टीकरण -जब किसी चीज को पूरी तरह मिटा देने की बात होती है तब कहा जाता है कि उस चीज को मिट्टी में मिला देंगे। वाक्य प्रयोग- १-ईमानदार पुलिस अधिकारी ने गुंडों को मिट्टी में मिला दिया। वाक्य प्रयोग२-, भ्रष्ट अधिकारी सरकारी योजनाओं के पैसों को मिट्टी में मिला देते हैं । पढ़ना जारी रखें

कलेजे में तीर लगना मुहावरे का अर्थ

अर्थ -कड़वी बातों से दिल दुखना| स्पष्टीकरण -जब किसी के द्वारा कही हुई कड़वी बातें बुरी लग जाती हैं तब कहा जाता है किउसकी बातें कलेजे में तीर की तरह लग गई या चुभ गई| वाक्य प्रयोग १-टीना बूढ़ी सास का ध्यान भी नहीं रखती और ऐसी बातें करती है जो उनके कलेजे में तीर की तरह लगते हैं| २-गीता मौसी से उधार मांगने पहुंची तो मौसी ने ऐसी बात कह दी जो उसके कलेजे में तीर की तरह लग गया| ३ – सुनीता के सास की बातें उसके कलेजे में तीर की तरह लगती हैं| पढ़ना जारी रखें कलेजे में तीर लगना मुहावरे का अर्थ

बात को अनसुनी करना मुहावरे का अर्थ

अर्थ -सामने वाले की बात पर ध्यान ना देना| स्पष्टीकरण -जब हम किसी की बात को सुनकर भी उसकी बात पर ध्यान नहीं देते हैं और ना ही प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं तब कहा जाता है कि बात को अनसुनी कर दिया गया| वाक्य प्रयोग १-आजकल के बच्चे माता-पिता की बातों को अनसुनी कर देते हैं| २-किसी की महत्वपूर्ण बातों को अनसुनी करने पर बाद में पछताना पड़ता है| ३ – रवि अपने नौकरों की वेतन बढ़ाने की बातों को अनसुनी कर देता है| पढ़ना जारी रखें बात को अनसुनी करना मुहावरे का अर्थ

काला अक्षर भैंस बराबर होना मुहावरे का अर्थ

अर्थ -अनपढ़ , निरक्षर होना, पढ़ा लिखा ना होना| स्पष्टीकरण- कभी-कभी हम किसी इंसान से किसी विषय के बारे में बातचीत करते हैं तो उस इंसान को उस विषय के बारे में कुछ भी समझ नहीं होती है| तब हम कहते हैं कि उसके लिए काला अक्षर भैंस बराबर है| अधिकतर यह मुहावरा पढ़ाई लिखाई के बारे में ही उपयोग किया जाता है; ज्यादातर यह मुहावरा लोगों के लिए तब उपयोग किया जाता है, जब लोग पढ़ाई लिखाई की बातों को , समझने के योग्य नहीं होते हैं| वाक्य प्रयोग- १ – मीना की छोटी बहन गणित में बहुत होशियार … पढ़ना जारी रखें काला अक्षर भैंस बराबर होना मुहावरे का अर्थ

हिंदी कहानी 500 का नोट/hindi kahani 500 ka note

रविवार की छुट्टी का दिन है। सविता खुशी से चाय की चुस्की लेते हुए किचन से ड्राइंग रूम की तरफ जा रही है । तभी ध्यान आया कि वॉशिंग मशीन में कपड़े धुले हुए पड़े हैं उन्हें डालने हैं । ओहो !कल देर रात तक साफ सफाई का काम करती रही धुले हुए कपड़े तो मशीन में ही पड़े रह गए !तुरंत ही एक हाथ में चाय का कप पकड़े हुए दूसरे हाथ में दो कपड़े लेकर बालकनी की तरफ चल पड़ी,।तभी कमरे में पढ़ती हुई बेटी पर नजर पड़ी , प्रोफेशनल परीक्षा देने वालों को तो चैन नहीं है। … पढ़ना जारी रखें हिंदी कहानी 500 का नोट/hindi kahani 500 ka note

🖊   🙏सुविचार🙏

साधारण व्यक्ति तो एक दूसरे से प्रतियोगिता करके एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहते हैं परंतु असाधारण व्यक्ति स्वयं को हर दिन बेहतर बनाते हुए एक दिन सब से आगे,शीर्ष पर पहुंच जाता है। इसीलिए बेहतर बनने के लिए प्रतियोगिता स्वयं से करें दूसरों से नहीं। पढ़ना जारी रखें 🖊   🙏सुविचार🙏

एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग।

अर्थ- बहुत अधिक प्रयत्न करना /बहुत ज्यादा प्रयास करना /पूरी तरह से कोशिश करना। स्पष्टीकरण कभी-कभी हम किसी चीज को करने में या किसी चीज को हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा प्रयत्न करते हैं अपना पूरा जोर लगा देते … पढ़ना जारी रखें एड़ी चोटी का जोर लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग।

जी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

जी जान लगाकर काम करना मुहावरे का अर्थ,्पष्टीकरण वाक्य प्रयोग पढ़ना जारी रखें जी तोड़ मेहनत करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना।

, स्पष्टीकरण -आग बबूला होना मुहावरा तब उपयोग किया जाता है, जब कोई व्यक्ति बहुत ज्यादा क्रोधित हो जाता है। १ -आजकल बच्चे मां-बाप के छोटे-छोटे सवालों पर आग बबूला हो जाते हैं । २- सोना मोना की बहुत अच्छी सहेली थी पर अब तो वह उसका नाम सुनते ही आग बबूला हो ज।ती है। ३ -नीरज ने अपने बॉस से तनख्वाह बढ़ाने के लिए कहा तो वे आगबबूला हो उठे। पढ़ना जारी रखें आग बबूला होना मुहावरे का अर्थ – बहुत क्रोधित होना।

आग में घी का काम करना- मुहावरे का अर्थ- बिगड़ी हुई परिस्थिति को और बिगाड़ ना।

स्पष्टीकरण इस मुहावरे का अर्थ है कि जब कहीं भी कोई भी परिस्थिति बिगड़ रही हो तो कुछ लोग आकर उस परिस्थिति को और बिगाड़ देते हैं । यदि कहीं पर दो लोग झगड़ रहे हैं तो तीसरा व्यक्ति आकर यदि झगड़े को बढ़ा देता है। तब कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने आग में घी का काम किया। खासकर नकारात्मक परिस्थितियों में इस मुहावरे का उपयोग होता है। १ -मीना की सास उससे हमेशा झगड़ा करती रहती है और ननद आग में घी का काम करती है। २ -विद्यार्थी आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने आग में घी … पढ़ना जारी रखें आग में घी का काम करना- मुहावरे का अर्थ- बिगड़ी हुई परिस्थिति को और बिगाड़ ना।

फूला ना समाना( फूला न समाना)- मुहावरे का अर्थ- बहुत खुश होना । मुहावरे का वाक्य में प्रयोग।

स्पष्टीकरण -जब लोग बहुत खुश होते हैं तो अक्सर इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है इस मुहावरे का प्रयोग ज्यादातर लोगों की खुशी को दर्शाने के लिए किया जाता है। अर्थ का वाक्य में प्रयोग        १-बेटे को सरकारी नौकरी मिल जाने पर पिताजी फूले नहीं समा रहे थे। २-दिवाली पर विदेश से कमा कर आए हुए बेटे को देखकर माँ फूली नहीं समाई। ३ बहुत दिनों के बाद सहेलियों के साथ पार्टी मना कर मीना फूली नहीं समा रही थी। ४-मीना लोगो से अपने नृत्य की प्रशंसा सुनकर फूली नहीं समा रही थी।                    ५-ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का बहुत … पढ़ना जारी रखें फूला ना समाना( फूला न समाना)- मुहावरे का अर्थ- बहुत खुश होना । मुहावरे का वाक्य में प्रयोग।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

यह जन्मदिन आपको यशस्वी बनाए और दीर्घायु प्रदान करें। आपके और आपके परिवार के लिए मंगलमय हो। 🙏 पढ़ना जारी रखें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

       बढ़े चलो

अरे मुसाफिर क्या कहते हैं? तुमसे धरती, सूरज और चंदा । चले चलेो रुकने का नाम न लो। देखो यह घडी की सुई । कदम 👣, बढ़ाते जाओ अब ठहर गए तुम तो जीवन रुक जाएगा। चलना ही जीवन है। रफ्तार बढ़ा कर , मंजिल पालो तुम। पढ़ना जारी रखें        बढ़े चलो

           सुप्रभात संदेश

स्वयं भी खुश रहें और अपने आसपास वालों को भी खुश रखने का प्रयास करें। आइए, आज का दिन इन फूलों की तरह मुस्कुराते हुए बिताए। 😊😊 पढ़ना जारी रखें            सुप्रभात संदेश

घोड़े पर सवार होना मुहावरे का अर्थ- किसी भी कार्य को जल्दी-जल्दी पूरा करने की कोशिश करना, जल्दबाजी में रहना।

वाक्य में प्रयोग सत्यम हमेशा भैया से अपने सवालों का जवाब घोड़े पर सवार होकर पूछता रहता है। रेनू मौसी मम्मी से जब भी मिलने आती है तो घोड़े पर सवार रहती हैं। पढ़ना जारी रखें घोड़े पर सवार होना मुहावरे का अर्थ- किसी भी कार्य को जल्दी-जल्दी पूरा करने की कोशिश करना, जल्दबाजी में रहना।

Short motivational story –  मार्गदर्शन/ शार्ट, मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी

हम सब जानते हैं कि हमारे जीवन में समय समय पर शिक्षकों का मार्गदर्शन और उनकी मदद हमारी कितनी सहायता करती है ,उसी विषय के बारे में यह कहानी है। राजू  कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ता था वह स्कूल में काफी होशियार था  , बोर्ड की  परीक्षा में पूरे स्कूल में दूसरे नंबर पर था ।लेकिन जब से वह कॉलेज में आया था कॉलेज का माहौल अलग लगता था। कॉलेज घर से बहुत दूर था । घरवालों ने उसकी सुविधा के लिए उसे हॉस्टल में रख दिया था । हॉस्टल कॉलेज से लगा हुआ था लेकिन राजू घर से दूर आकर … पढ़ना जारी रखें Short motivational story –  मार्गदर्शन/ शार्ट, मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी

,    ♥️  बेटियों के प्यारे प्यारे नाम♥️

♥️ बेटियों के प्यारे प्यारे नाम अपने बच्चों का नाम रखते वक्त हमें बहुत सोच समझकर नाम रखना चाहिए ।क्योंकि यह नाम उनके साथ जिंदगी भर जुड़ा रहता है। कई लोग नाम राशि के अनुसार भी रखते हैं। जो लोग धर्म से ज्यादा जुड़े होते हैं उन्हें राशि के अनुसार नाम रखना पसंद होता है । जबकि कुछ लोग राशि के नाम को अलग रखते हैं और अपने बच्चों के घर पर बुलाने वाले नाम अलग रखते हैं; तथा स्कूल में और कारोबार संबंधी नाम अलग रखते हैं। यहां पर हमने कुछ बहुत ही सुंदर बालिकाओं के नाम दिए हैं … पढ़ना जारी रखें ,    ♥️  बेटियों के प्यारे प्यारे नाम♥️

Watch “#shorts motivationalvideos,unnatvichar,SUPRABHAT,SUNDAR VICHAR,INSPIRATIONAL POEM” on YouTube के लिए बाहरी लिंक

Watch “#shorts motivationalvideos,unnatvichar,SUPRABHAT,SUNDAR VICHAR,INSPIRATIONAL POEM” on YouTube

https://youtube.com/shorts/URZ0T6wnfLE?feature=share पढ़ना जारी रखें Watch “#shorts motivationalvideos,unnatvichar,SUPRABHAT,SUNDAR VICHAR,INSPIRATIONAL POEM” on YouTube

हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पाडवा की हार्दिक  शुभकामनाएं

, 🌹 👨 🌱 👧, विक्रम संवत २०८१ 👔➡👍 🙏 🌺🌼🌷🌸🌻🍀🌺🍀🌻🌺🌼🌷🌸🌻 एक और अंक जुड़ गया हमारी और आपकी आकांक्षाओं ,इच्छाओं के साथ । बने सशक्त हम सब, 🏆 लगे सफलता सब के हाथ। पढ़ना जारी रखें हिंदू नव वर्ष और गुड़ी पाडवा की हार्दिक  शुभकामनाएं

नव वर्ष २०२५ की हार्दिक  शुभकामनाएं

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 एक नया अंक जुड़ गया, आकांक्षाओं और इच्छाओं के साथ । बने सशक्त हम सब, हों अग्रसर;🏆 लगे सफलता सबके हाथ| पढ़ना जारी रखें नव वर्ष २०२५ की हार्दिक  शुभकामनाएं

एक पंथ दो काज -एक साथ दो कार्य हो जाना| स्पष्टीकरण-, एक पंथ दो काज मुहावरे का हम तब प्रयोग करते हैं जब कभी -कभी हम एक कार्य करने के उद्देश्य से जाते हैं; लेकिन साथ ही और दूसरे कार्य भी हो जाते हैं। तो उसे कहते हैं एक पंथ दो काज| वाक्य प्रयोग-१ – मैं बाजार जा ही रही थी तो मैंने मेरी सहेली मीना के लिए एक दुपट्टा भी खरीद कर एक पंथ दो काज, किए |२ -अनिल हमेशा देश के कोने कोने के मंदिरों का प्रवास करते हैं इससे उनका घूमना भी हो जाता है और तीर्थ यात्रा भी हो जाती है एक पंथ दो काज|

पढ़ना जारी रखें एक पंथ दो काज -एक साथ दो कार्य हो जाना| स्पष्टीकरण-, एक पंथ दो काज मुहावरे का हम तब प्रयोग करते हैं जब कभी -कभी हम एक कार्य करने के उद्देश्य से जाते हैं; लेकिन साथ ही और दूसरे कार्य भी हो जाते हैं। तो उसे कहते हैं एक पंथ दो काज| वाक्य प्रयोग-१ – मैं बाजार जा ही रही थी तो मैंने मेरी सहेली मीना के लिए एक दुपट्टा भी खरीद कर एक पंथ दो काज, किए |२ -अनिल हमेशा देश के कोने कोने के मंदिरों का प्रवास करते हैं इससे उनका घूमना भी हो जाता है और तीर्थ यात्रा भी हो जाती है एक पंथ दो काज|

🙏🙏थॉमस अल्वा एडिसन औरउनकी मां 👩।🙏🙏✌आज मदर्स डे के अवसर पर हम कहानी सुनाने जा रहे हैं थॉमस अल्वा एडिसन की मां की। यह एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है। एडीसन बचपन में एक औसत से भी कम दर्जे के विद्यार्थी थे। शिक्षकों ने यह मान लिया था कि वे ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाएंगे और हमेशा ही बुरा रिजल्ट लाएंगे । एक बार यहां तक नौबत आ गई कि उनके शिक्षकों ने उनकी मां के पास एक नोट लिखकर भेजा कि आपका बेटा हमारे विद्यालय में नहीं पढ़ सकता है उसको किसी और विद्यालय में ले जाइए क्योंकि वह इस विद्यालय में सभी छात्रों का मुकाबला नहीं कर पा रहा है सभी छात्रों के मुकाबले बहुत ही निम्न प्रदर्शन कर रहा है। अल्वा एडिसन को पढ़ना नहीं आता था । उन्होंने वह नोट ले जाकर अपनी मां को दिया और मां से पूछा कि टीचर ने क्या लिखा है ?तब मां ने बताया कि आपके शिक्षकों ने लिखा है कि “आप बहुत ही होशियार बच्चे हो और इतना होशियार बच्चा उनके स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पाएगा उसको किसी बहुत अच्छे स्कूल में भर्ती करवाना पड़ेगा । इसलिए आपको मैं एक बहुत अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलवा दूंगी। ” एडिसन  यह बात सुनकर बहुत खुश हुए यही बच्चा आगे से चलकर पूरे विश्व में प्रख्यात हुआ एडिसन ने बिजली के बल्ब बनाएं आज हम दुनिया बिना बिजली के बल्ब के कल्पना नहीं कर सकते हैं। वह एडिशन के ही बार-बार के प्रयत्नों के बाद बना । एडिशन पता नहीं कितनी बार प्रयोग कर कर के असफल होने के बावजूद प्रयोग करते रहे और अंत में सफल हो गए । यदि बचपन से ही उनकी मां ने उन्हें  प्रोत्साहन नहीं दिया होता तो एडिशन बिजली के बल्ब का आविष्कार नहीं कर पाते। उनकी मां की  यह प्रेरणादायक कहानी हर इंसान के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।👌👌👌👌

पढ़ना जारी रखें 🙏🙏थॉमस अल्वा एडिसन औरउनकी मां 👩।🙏🙏✌आज मदर्स डे के अवसर पर हम कहानी सुनाने जा रहे हैं थॉमस अल्वा एडिसन की मां की। यह एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी है। एडीसन बचपन में एक औसत से भी कम दर्जे के विद्यार्थी थे। शिक्षकों ने यह मान लिया था कि वे ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाएंगे और हमेशा ही बुरा रिजल्ट लाएंगे । एक बार यहां तक नौबत आ गई कि उनके शिक्षकों ने उनकी मां के पास एक नोट लिखकर भेजा कि आपका बेटा हमारे विद्यालय में नहीं पढ़ सकता है उसको किसी और विद्यालय में ले जाइए क्योंकि वह इस विद्यालय में सभी छात्रों का मुकाबला नहीं कर पा रहा है सभी छात्रों के मुकाबले बहुत ही निम्न प्रदर्शन कर रहा है। अल्वा एडिसन को पढ़ना नहीं आता था । उन्होंने वह नोट ले जाकर अपनी मां को दिया और मां से पूछा कि टीचर ने क्या लिखा है ?तब मां ने बताया कि आपके शिक्षकों ने लिखा है कि “आप बहुत ही होशियार बच्चे हो और इतना होशियार बच्चा उनके स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पाएगा उसको किसी बहुत अच्छे स्कूल में भर्ती करवाना पड़ेगा । इसलिए आपको मैं एक बहुत अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलवा दूंगी। ” एडिसन  यह बात सुनकर बहुत खुश हुए यही बच्चा आगे से चलकर पूरे विश्व में प्रख्यात हुआ एडिसन ने बिजली के बल्ब बनाएं आज हम दुनिया बिना बिजली के बल्ब के कल्पना नहीं कर सकते हैं। वह एडिशन के ही बार-बार के प्रयत्नों के बाद बना । एडिशन पता नहीं कितनी बार प्रयोग कर कर के असफल होने के बावजूद प्रयोग करते रहे और अंत में सफल हो गए । यदि बचपन से ही उनकी मां ने उन्हें  प्रोत्साहन नहीं दिया होता तो एडिशन बिजली के बल्ब का आविष्कार नहीं कर पाते। उनकी मां की  यह प्रेरणादायक कहानी हर इंसान के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।👌👌👌👌

Idiom

To pass on the buck – to shift the responsibility to someone else Sentence A lazy person generally passes on the buck to somebody else. Below given illustration will explain the above sentence more clearly Nowadays people don’t want to take the responsibilities of elders of the family.They keep on passing the buck on somebody else.There are ample of reasons for this. 1 They are busy with thier own problems and not able to solve their own problems 2 They are not emotionally attached to the parents. 3 They are financially, physically not strong enough to help others. 4 They … पढ़ना जारी रखें Idiom

एक और एक ग्यारह होना मुहावरा मुहावरे का अर्थ- बेहतर नतीजे के लिए कार्य को साथ में करना

स्पष्टीकरण– जब दो लोग किसी कार्य की सिद्धि के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं तो उसे कहा जाता है कि एक और एक ग्यारह हो जाएंगे अर्थात कार्य और भी ज्यादा बेहतर ढंग से होगा 2 लोगों के साथ में कार्य करने पर शक्ति और बुद्धि दोनों ही बढ़ जाते हैं ,, वाक्य प्रयोग –१-रवि और सुकन्या दोनों ने मिलकर अपने घर की आर्थिक परिस्थिति को संभाल लिया ,सचमुच एक और एक ग्यारह होते हैं। २ -अगर व्यापार करने के लिए एक अच्छा साझेदार मिल जाए तो एक और एक ग्यारह हो जाते हैं। एक और एक ग्यारह … पढ़ना जारी रखें एक और एक ग्यारह होना मुहावरा मुहावरे का अर्थ- बेहतर नतीजे के लिए कार्य को साथ में करना