सर मुंडाते ही ओले पडना का यह अर्थ है कि एक कार्य करने पर एक नुकसान होने पर उससे भी बड़ा दूसरा नुकसान तुरंत हो जाना।
वाक्य १ राजेश के नौकरी छोड़ते ही उसकी मां बीमार पड़ गई एक तो पहले ही नौकरी की आय जा चुकी थी, ऊपर से मां के बीमार होने पर खर्च बढ़ गया । इसी को कहते हैं सर मुंडाते ही ओले पडना।
२ कमल ने शेयर मार्केट में सारे पैसे गॅवा दिए और ऊपर से उसकी नौकरी भी चली गई इसी को कहते हैं सर मुंडाते ही ओले पडना।
