इस कहावत का अर्थ है कि जिस पर भगवान की कृपा रहती है उसे कोई भी परास्त नहीं कर सकता है जिसे जिसकी रक्षा भगवान स्वयं करते हैं उसे कोई भी नहीं मार सकता है।
इस कहावत को इस कहानी से समझा जा सकता है
एक बार भूकंप आया और पूरी की पूरी बिल्डिंग उस भूकंप में गिर गई ।कई लोग मारे गए और सभी के घर बर्बाद हो गए परंतु एक छह महीने का बालक बच गया। थे इसी को कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।
