जब गलत कार्य करने पर गलत परिणाम मिलता है तब इंसान की अकल ठिकाने लग जाती है।
अकल ठिकाने लगना का वाक्य में प्रयोग
१-लॉटरी और ऑनलाइन गेमिंग में पैसा गवाने के बाद राजू की अकल ठिकाने लग गई।
२-इलेक्शन हारने के बाद भ्रष्टाचारी नेता की अकल ठिकाने लग गई।
३-परीक्षा में फेल होने के बाद आलसी विद्यार्थियों की अकल ठिकाने लग गई।
