आंखों से ओझल होना। अर्थ- गायब होना
आंखों से ओझल होना का वाक्य में प्रयोग
१ – महिला का बटुआ खींच कर बाइक सवार आंखों से ओझल हो गया।
२- आसमान में उड़ते हुए सुंदर पक्षियों का झुंड आंखों से ओझल हो गया।
३ -स्टेशन से ट्रेन छुटते ही कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गई।
