स्पष्टीकरण – कभी-कभी बिना मेहनत के भी लाभ मिल जाता है। बहुत लोग बिना मेहनत के भी लाभ चाहते हैं, उस वक्त इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।
१ -आजकल लोग सफलता के लिए हींग लगे ना फिटकरी रंग चोखा चाहते हैं।
२-नैना की कंजूस सास, हर जगह हींग लगे ना फिटकरी और रंग चोखा चाहती है।
