कलेजे में तीर लगना मुहावरे का अर्थ

अर्थ -कड़वी बातों से दिल दुखना|

स्पष्टीकरण -जब किसी के द्वारा कही हुई कड़वी बातें बुरी लग जाती हैं तब कहा जाता है किउसकी बातें कलेजे में तीर की तरह लग गई या चुभ गई|

वाक्य प्रयोग

१-टीना बूढ़ी सास का ध्यान भी नहीं रखती और ऐसी बातें करती है जो उनके कलेजे में तीर की तरह लगते हैं|

२-गीता मौसी से उधार मांगने पहुंची तो मौसी ने ऐसी बात कह दी जो उसके कलेजे में तीर की तरह लग गया|

३ – सुनीता के सास की बातें उसके कलेजे में तीर की तरह लगती हैं|