अर्थ- बहुत ज्यादा मेहनत करना। / बहुत अधिक परिश्रम करना।
स्पष्टीकरण- जब कोई किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए बहुत ही अधिक परिश्रम करता है या बहुत ज्यादा मेहनत करता है तब कहा जाता है कि उसने जी जान लगाकर मेहनत किया है ।
वाक्य प्रयोग-१ जी तोड़ मेहनत करने के बाद श्रद्धा चार्टर्ड अकाउंटेंट बन गई।
२- सुनील ने नौकरी में जी तोड़ मेहनत करके प्रमोशन प्राप्त कर लिया।
३- गौरव ने पुलिस ट्रेनिंग के के दौरान जी तोड़ मेहनत की और इंस्पेक्टर नियुक्त हुआ।



Yes of course! ना रुको ना थको बढ़ते चलो….
पसंद करेंपसंद करें