स्पष्टीकरण इस मुहावरे का अर्थ है कि जब कहीं भी कोई भी परिस्थिति बिगड़ रही हो तो कुछ लोग आकर उस परिस्थिति को और बिगाड़ देते हैं । यदि कहीं पर दो लोग झगड़ रहे हैं तो तीसरा व्यक्ति आकर यदि झगड़े को बढ़ा देता है। तब कहा जाता है कि उस व्यक्ति ने आग में घी का काम किया। खासकर नकारात्मक परिस्थितियों में इस मुहावरे का उपयोग होता है।
१ -मीना की सास उससे हमेशा झगड़ा करती रहती है और ननद आग में घी का काम करती है।
२ -विद्यार्थी आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने आग में घी का काम किया और इसी वजह से आंदोलन दंगे में परिवर्तित हो गया।
३
