♥️ बेटियों के प्यारे प्यारे नाम
अपने बच्चों का नाम रखते वक्त हमें बहुत सोच समझकर नाम रखना चाहिए ।क्योंकि यह नाम उनके साथ जिंदगी भर जुड़ा रहता है। कई लोग नाम राशि के अनुसार भी रखते हैं। जो लोग धर्म से ज्यादा जुड़े होते हैं उन्हें राशि के अनुसार नाम रखना पसंद होता है । जबकि कुछ लोग राशि के नाम को अलग रखते हैं और अपने बच्चों के घर पर बुलाने वाले नाम अलग रखते हैं; तथा स्कूल में और कारोबार संबंधी नाम अलग रखते हैं। यहां पर हमने कुछ बहुत ही सुंदर बालिकाओं के नाम दिए हैं । हरनाम का अपना एक अर्थ होता है हर नाम को लेते ही दिमाग मैं एक अलग सा चित्र उभर आता है । किसी व्यक्ति का नाम लेने से अचानक ही हमारे दिमाग में कभी उसका चित्र उभर आता है चाहे हम उन इंसान को जानते हो या ना जानते हो।
श्रद्धा, श्रेया, श्रावणी, श्रेष्ठा
समृद्धि,, सुहानी, सुमेधा
तेजस्विनी, तारा
कौशिकी ,कुहू
मृणालिनी, मोक्षा ,मोहिनी ,मौली, माया, मंदाकिनी ,मनु
रागिनी, रोशनी, राजी, राखी
पलक पायल ,पीहू
काव्या
शिवानी, सलोनी
सौम्या
जया
प्रेरणा
राधा
जूही
नेहा
स्नेहा
सोनाक्षी
सोनाली
रिचा, रोजी
तृषा , तपस्या, तनीषा, तेजस्विनी
विप्रा, दिव्या, विद्या, दीप्ति, दीया
स्वरा, सौभाग्य
खुशी
नंदिनी
प्रनीति
नियति
मैत्री
पवित्रा
शामली
श्रावणी
एंजेल
स्वीटू
रुचि
रिद्धि
कृति
सिद्धि
रितु , रीना, रीमा ,रिद्धिमा , ,रोहिणी
बिट्टू
चंचल
चित्रा

Name identify family culture and their Status. One new name i can suggest KATHA
पसंद करेंLiked by 1 व्यक्ति