मंत्रमुग्ध होना, मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग अर्थ- अति प्रसन्न होना| इस मुहावरे का उपयोग ज्यादातर किसी की बाते सुन कर जब इंसान बहुत ज्यादा, प्रभावित हो जाता है, तब किया जाता है |ज्यादातर आस पास का वातावरण इंसान के मन पर प्रभाव डालता है । इन्सान प्रसन्न हो उठता है तब हम इस मुहावरे का प्रयोग करते है| १-मीना का गाना सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये| २- कार्टून चित्रपट देखकर बच्चे मंत्रमुग्ध हो गये | ३ -ऊटी का नैसर्गिक सौंदर्य देखकर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गये| ४-चित्रकला प्रदर्शनी देखकर हम सभी महिलायें मंत्रमुग्ध हो गईं|