अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना

अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना  |

  अर्थ -अपनी तारीफ स्वयं करना l

स्पष्टीकरण -जब कोई इंसान अपनी तारीफ स्वयं करने लगता है तो कहा जाता है कि वह अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहा है |

* प्रयोग -1अपने द्वारा किए गए किसी भी कार्य की तारीफ दूसरों के मुंह से सुनना चाहिए ना कि अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना चाहिए|

2-नेता जी अपने पूरे भाषण में सिर्फ अपनी तारीफ करके अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते रहे|