मानव जीवन देश और दुनिया की प्रगति के लिए समय का सदुपयोग करना अत्यंत आवश्यक है|समय एक बार चला जाता है तो दोबारा लौटकर नहीं आता है । खोया हुआ पैसा मिल सकता है पर गया हुआ समय वापस नहीं आ सकता ।
सही समय पर किए गए कार्य ही सही परिणाम देते हैं | समय पर वर्षा होती है तभी फसल की पैदावार होती है अन्यथा नहीं| जीवन में हमें समय-समय पर जिंदगी अलग-अलग परिस्थिति में लाकर खड़ा कर देती है । समय पर लिया गया सही या गलत निर्णय ही उचित या अनुचित परिणाम देता है।
कबीर दास जी ने यह दोहा समय का सदुपयोग करने के लिए ही लिखा है
काल करे सो आज कर,आज करे सो अब।
पल में प्रलय होएगी बहुरि करेगा कब ।।

इस दोहे का अर्थ है जो कल करना है उसे आज ही कर लो| क्योंकि एक पल में प्रलय आ सकता है फिर वह काम कब करोगे? अर्थात जो कार्य हमें करना है वह हमें उसी समय कर लेना चाहिए, भविष्य में हो सकता है वह कार्य करने का समय ही ना मिले|
समय पर निर्णय लेना ्, क्रिकेट मैच में अक्सर कप्तान द्वारा लिए गए निर्णय के कारण मैच में हार या जीत हो जाती है। इतिहास गवाह है कि कई महापुरुषों ने समय पर निर्णय लेकर , समाज की और राष्ट्र की बहुत मदद की है । हमारे देश में जब कोरोना जैसी महामारी ने दस्तक दी तब प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने लॉक डाउन का सही निर्णय लेकर देश को होने वाले भारी जान और माल के नुकसान से बचा लिया। विश्व के कुछ देश जिन्होंने इस महामारी के वक्त समय पर लॉक डाउन कानिर्णय ले लिया; उन्होंने अपने देश का भारी नुकसान होने से बचा लिया।
सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता हर इंसान को बचपन से ही सिखाई जानी चाहिए। माता-पिता और अध्यापक इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं। क्योंकि समय पर लिए गए निर्णय व्यक्ति समाज देश और विश्व की दशा तथा दिशा बदल सकते हैं।

You must be logged in to post a comment.