अर्थ – बहुत खुश होना ।
स्पष्टीकरण – कई बार हम कई ऐसे व्यक्तियों से मिलते हैं जिन्हें देखकर हमें बहुत खुशी होती है । कई बार जीवन में ऐसी परिस्थितियां आती हैं जिन्हें देखकर हम बहुत खुश हो जाते हैं, तब हम इस मुहावरे का प्रयोग करते हैं कि दिल बाग-बाग हो गया।

वाक्य प्रयोग -१- लॉक डाउन के बाद एक दूसरे से मिलकर सभी दोस्तों के दिल बाग-बाग हो गए ।
२- बहुत दिनों के बाद पोते को सामने देखकर शर्मा जी का दिल बाग बाग हो गया।
३- अपने बेटे को रेस में प्रथम आता देखकर मां का दिल बाग बाग हो गया।

You must be logged in to post a comment.